Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: इस जिले में अब शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें… कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लिया निर्णय…

रायपुर। राजधानी रायपुर जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आज व्यापारी संगठनों के साथ एक बैठक आयोजित करने के बाद दुकानों को रात 9 बजे के बदले 7 बजे बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही अब बिना मास्क के किसी भी दुकान में सामान नहीं मिलेगा।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले दो-तीन हतों में जिस तेज गति से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है उसके बाद रायपुर प्रदेश का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां कोरोना संक्रमितों का आकड़ा भी लगभग साढ़े सात सौ पार हो चुका है, वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संया भी चार सौ के करीब है, जबकि 03 पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है।



रोजाना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर जिला प्रशासन और शहर के व्यापारिक संगठनों की आज एक बैठक हुई। इस बैठक में जहांं निर्णय लिया गया कि बाजार में मास्क पहनना अनिवार्य है, बिना मास्क के ना ही दुकान के कर्मचारी रहेंगे और ना ही बिना मास्क लगाए किसी ग्राहक को दुकानदारों द्वारा कोई सामान बेचा जाएगा।

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा। यहीं नहीं दुकान बंद करने का समय 9 बजे से घटाकर शाम 7 बजे कर दिया गया है। इसमें व्यापारियों को दुकान का सामान समेटने के लिए आधा घंटा का अतिरिक्त समय दिया गया है। यानी अगर कोई दुकान शाम 7:30 बजे के बाद खुली दिखेगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।



बैठक में रायपुर कलेक्टर भारती दासन, एसएसपी रायपुर अजय यादव, एडीएम, एसडीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ व्यापारी संगठनों के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
close