छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

बलरामपुर: अभिषेक द्विवेदी ने CBSE बोर्ड में अर्जित किया उत्कृष्ट सफलता… परिवार का नाम किया रोशन…

बलरामपुर-रामानुजगंज, पवन कश्यप: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के बारहवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया।

इस परीक्षा में बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्रामपंचयत भाला का रहने वाला मेधावी छात्र अभिषेक द्विवेदी 95 प्रतिशत अंको के साथ उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय सहित पूरे पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

गांव का रहने वाला अभिषेक द्विवेदी ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करके यह साबित कर दिया है कि गांव में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। छात्र अभिषेक द्विवेदी सूरजपुर जिले के बसदेई जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करता है।

सुरु से ही इसकी पढ़ाई बहुत अच्छी रही है, हर कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया है दसवीं में भी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। छात्र अभिषेक के उत्कृष्ट सफलता से उसके माता, पिता,दादा,चाचा,चाची,बुआ सहित परिवार सभी लोग काफी खुश हैं।

सभी ने इस मौके पर छात्र अभिषेक को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहें हैं, साथ ही आसपास के लोग भी बधाई देने पहुंच रहे हैं।

अभिषेक के पिता शिक्षक ऋषि द्विवेदी ने कहा कि मुझे अपने पुत्र पर पूरा भरोसा था की अच्छा अंक प्राप्त करेगा,मेरा पुत्र अभिषेक ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है साथ ही अपने दादा,दादी का नाम आगे बढ़ाया है मुझे अपने पुत्र पर बहुत गर्व है।

प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भी हुआ था सामिल- छात्र अभिषेक द्विवेदी मई 2018 में प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वरा आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने वाला विद्यालय का ईकलौता छात्र था, जो चयन होकर दिल्ली गया था और प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सामिल हुआ था।

वहीं सन 2019 में सकुरा साइंस कार्यक्रम मे भाग लेने भारत सरकार द्वारा चयन होकर जापान भी जा चुका है। सकुरा साइंस कार्यक्रम में शामिल होने जपान जाने वाला छत्तीसगढ़ से एक मात्र छात्र जापान जाने से पहले सुरजपुर जिले के तत्कालीन कलेक्टर दीपक सोनी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया था।

कलेक्टर बनने की चाहत रखते हैं छात्र अभिषेक- छात्र अभिषेक कुमार द्विवेदी ने कहा कि मेरे उपर दादा दादी एवं माता पिता चाचा चाची एवं बुआ का आशीर्वाद है, सबसे ज्यादा हमारे गुरुजनों का आशीर्वाद है. वे हमे बहुत प्यार करते हैं।

मै कलेक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन मेरा सपना अवश्य साकार होगा। इसके लिये मैं पूरे लगन के साथ परिश्रम करूँगा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471