सबसे ज्यादा अमर तो सबसे कम केदार के क्षेत्र में बंटेगा फ्री स्मार्ट फोन

संचार क्रांति योजना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार द्वारा संचार क्रांति योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों को मुफ्त में स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण किया जाएगा। योजना के तहत सबसे ज्यादा नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के क्षेत्र में 3 लाख 16 हजार तो सबसे कम स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निर्वाचन क्षेत्र में 12 हजार 639 स्मार्ट मोबाइल फोन बंटेगा। वहीं प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 35 हजार 210 स्मार्ट मोबाइल फोन दिया जाएगा। संचार क्रांति योजना के तहत सरकार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन जिले से ज्यादा मोबाइल नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के निर्वाचन क्षेत्र में बांटेगी। योजना के तहत बिलासपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन लाख 16 हजार 82 स्मार्ट मोबाइल वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जबकि राजनांदगांव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख 35 हजार 210 स्मार्ट मोबाइल फोन दिया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि माओवाद प्रभावित नारायणपुर जिले और स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निर्वाचन जिले में सबसे कम 12 हजार 639 हितग्राहियों को ही मोबाइल का वितरण होगा। प्रदेश सरकार ने संचार क्रांति योजना के तहत दो साल में करीब 55 लाख हितग्राहियों को मुफ्त स्मार्ट फोन बांटने का फैसला लिया है। बहरहाल टेण्डर और अन्य प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि ऐन विधानसभा चुनाव से पहले सरकार स्मार्ट फोन का वितरण करेगी। वितरण के लिए जिलावार हितग्राहियों का लक्ष्य भी तय कर लिया गया है। शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मोबाइल राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय व महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू के निर्वाचन जिला दुर्ग में होगा। यहां शहरी क्षेत्र में 1 लाख 28 हजार 677 स्मार्ट फोन बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के निर्वाचन जिला रायपुर में 95 हजार 765 शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को बांटे जाएंगे। वहीं मंत्री रामसेवक पैकरा के क्षेत्र सूरजपुर में 1 लाख 55 हजार 777, दयालदास बघेल के क्षेत्र बेमेतरा में 1 लाख 47 हजार 794, पुन्नुलाल मोहले के क्षेत्र मुंगेली में 1 लाख 41 हजार 096, अजय चंद्राकर के क्षेत्र धमतरी में 1 लाख 50 हजार 012, भैयालाल राजवाड़े के क्षेत्र कोरिया में 1 लाख 5 हजार 437, महेश गागड़ा के क्षेत्र बीजापुर में 1 लाख 9हजार 835 एवं केदार कश्यप के क्षेत्र नारायणपुर में 12 हजार 639 स्मार्ट मोबाइल फ्री में बंटेगा।
सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों की तुलना में कालेज के विद्यार्थियों को ज्यादा हाइटेक वाला स्मार्ट फोन का वितरण करेगी। कालेज के विद्यार्थियों को 5 इंच का डिस्पले साइज होगा, जबकि शहरी और ग्रामीण हितग्राहियों को 4 इंच की डिस्प्ले साइज का मोबाइल दिया जाएगा। फ्रंट कैमरा, मैमोरी, प्रोसेसर, नेटवर्क डिस्प्ले रिसाल्यूशन में भी काफी अंतर होगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र हितग्राहियों की बैटरी भी कम रहेगी। इनकी बैटरी 700 मेगाहर्ट्ज रहेगी। हालांकि सभी हितग्राहियों के मोबाइल में जीपीएस व एफएम रेडियो रहेगा और एक साल की वारंटी रहेगी।