वायरल

SEX रैकेट का भंडाफोड़ : WhatsApp पर चलता था पूरा रैकेट…लड़कियों की PHOTO दिखाकर तय किए जाते थे RATE….8 गिरफ्तार….

कानपुर पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस पूरे नेटवर्क में दूसरे प्रदेशों की लड़कियों को लाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। शहर के कल्याणपुर इलाके से पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसके सरगना व्हाट्सअप के जरिये ग्राहकों को खास जगह पर बुलाकर लड़कियां सौंप देते थे। पुलिस ने सर्विलांस के जरिये रैकेट का पर्दाफाश किया।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि इस गैंग को दिलीप शुक्ला नाम का युवक संचालित कर रहा था। कानपुर के एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि इस गैंग के बारे में काफी समय से सूचना मिल रही थी, ये लोग वाट्सअप के जरिये अपने ग्राहकों को ख़ास स्थान पर बुलाते थे।
WP-GROUP

उसके पहले वाट्सअप पर फोटो भेज कर लड़कियों के रेट तय कर लेते थे। ग्राहकों को तय समय के लिये लड़कियां सौंप देते थे। इसके बाद ग्राहक लड़कियों को अपने साथ लेकर चले जाते थे। तिवारी ने बताया कि ये लड़कियां दिल्ली, पश्चिम बंगाल और नेपाल से लायी गई हैं।

यह भी देखें : 

कोरोना : 31 मार्च तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र….

Back to top button
close