
रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर से गुरुवार को एक युवती के आत्महत्या करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मामला कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है, जहां एक युवती ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी।
बताया जा रहा है कि इस पूरी मृतका ने एक सोसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस के अनुसार इस नोट में उसने अपने जीवन से निराश होकर खौफनाक कदम उठाने की बात कही है। मृतका ने अपनी मौत के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया है। नोट में किसी को भी परेशान नहीं करने की बात लिखी है। खम्हारडीह थाना पुलिस पूरे मामले का जांच कर रही है।
खुदकुशी करने वाली युवती ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि वह अपने परिवार और प्रेमी से बहुत प्यार करती थी और दोनों का दिल नहीं दुखाना चाहती थी। इसलिए उसके जाने के बाद किसी को भी परेशान न किया जाए। नोट के मुताबिक युवती ने सॉरी बोलकर आगे लिखा है कि उसने जो कुछ भी किया है अपनी मर्जी से किया है।