सुकमा: जिले के कुकानार एवं पोलमपल्ली थाना क्षेत्र से एक-एक स्थायी वारंटी नक्सली को पुलिस ने जंगल मे दबिश देकर गिरफ्तार किया। दोनों नक्सली आरोपी को आज न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया।
जिला पुलिस बल 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पोलमपल्ली के तोयापारा के जंगल में एक संदिग्ध को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम पोडियाम राजा निवासी पोलमपल्ली के तोयापारा को होना बताया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली पोडियाम ने वर्ष 2016 में थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत गोपनीय सैनिक की हत्या करना स्वीकारा।
जो पोलमपल्ली थाना में स्थायी वारंटी नामजद है। दूसरा गिरफ्तार नक्सली मुचाकी देवा पिता मुचाकी गंगा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पुसगुन्ना थाना कुकानार जिला सुकमा जो कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करता था। जिस पर 21 नवंबर 2017 को ग्राम जोंगेरास (छोटेगादम) मंदिर के सामने पुलिस पार्टी को जान से मारने के नियत से आईईडी लगाने तथा 13 फरवरी 2018 को ग्राम जोंगेरास व बड़ेगादम के मध्य पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने के नियत से फायरिंग करने की घटनाओं में तथा अन्य नक्सली साथियों के साथ शामिल होना पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय सुकमा में दोनों वारंट की तामिल कर जेल दाखिला किया गया।





