क्राइमछत्तीसगढ़

पत्नी रोजाना करती थी सेक्स की डिमांड, त्रस्त पति ने कर दी हत्या

बिलासपुर। पत्नी रोजाना अत्यधिक सेक्स की मांग करती थी और सेक्स नहीं कर पाने की स्थिति में वह किसी दूसरे के साथ संबंध बनवाने पर अपने पति पर दबाव डालती थी। पत्नी की इस तरह मांगों से पति इस कदर त्रस्त हुआ कि आखिरकार उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को घर में ही दफना दिया। यह मामला है तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम महमंद का। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कुछ साल पहले आरोपी संजय की शादी हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में दोनों के बीच सब कुछ ठीक था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतते गया, दोनों के बीच अनबन और आपसी झगड़ा बढऩे लगा, निर्मला अपने मायके चली गई। दो वर्ष मायके में रहने के बाद परिवार वालों की समझाइश के बाद एक बार फिर निर्मला अपने पति के साथ रहने आ गई। कुछ दिन सब कुछ ठीक रहने के बाद फिर से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। आरोपी पति संजय के मुताबिक निर्मला रोजाना अत्यधिक सेक्स की डिमांड करती थी और सेक्स न करने की स्थिति में दूसरे के साथ संबंध बनवाने दबाव डालती थी। बीती रात दोनों खाना खाकर सो रहे थे, तभी एक बार फिर इन सब बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस बार विवाद इतना बढ़ा कि संजय ने गुस्से में पास रखे डंबल से निर्मला के सिर पर वार कर दिया। हमले में निर्मला बेहोश हो गई, जिसके बाद पहले तो संजय ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी फिर शव को घर के रसोई में ही दफन कर दिया। खुद संजय ने वारदात की खबर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने संजय के घर जाकर मामले की जांच शुरू की। संजय ने निर्मला का शव चूंकि घर में ही दफन कर दिया था, लिहाजा मजिस्ट्रियल आदेश लेकर शव निकालकर जांच की। पुलिस के मुताबिक निर्मला के सिर व गले में चोट के निशान हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button
close