Breaking Newsछत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: अब डिलीवरी बॉय के माध्यम से राशन बेच सकेंगे दुकानदार… जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश… देखें पूरी जानकारी…

दुर्ग। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में सख्त तालाबंदी की गयी है। जिसके तहत जिलों में सभी दुकानें एवं व्यवसाय बन्द पड़े है। इसी कड़ी में कलेक्टर सर्वेश भूरे ने आदेश जारी करते हुए जिले में सभी किराने की दुकानों को डिलीवरी बॉय के माध्यम से राशन आपूर्ति करने की अनुमति दी है।
देखें आदेश…
डिलीवरी बॉय के माध्यम से ग्राहकों को राशन की आपूर्ति कर सकेंगे दुकानदार।@SarveshNBhure @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/FVbcqlOa4P
— Durg (@DurgDist) April 21, 2021