Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आज इन जिलों में रहेगा टोटल LOCKDOWN

दंतेवाड़ा/जशपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से दर्जनों नए मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है।

प्रदेश में जशपुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है।



नारायणपुर में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया गया है।
जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सर्व दलीय नेताओं और व्यपारियों ने 2 दिन का लॉकडाउन घोषित रखा है। इस अवधि में सभी जरूरी सेवाएं चालू रखी गई है, साथ ही किराना और बाकी दुकानों को भी बन्द रखा गया है।

जिले की सभी दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेगी। इसके साथ ही व्यापारियों ने बाकी दिन दुकान खुलने व बन्द करने की समय सीमा भी तय कर दी है।

Back to top button
close