Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर: अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव… अब रेखा का बंगला हुआ सील… जानें क्यों…

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव की खबरे आने की बाद ही अब खबरें भी आ रही हैं कि बॉलीवुड के सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के घर का एक स्टाफ मेंबर कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद एक्ट्रेस का बंगला सील कर दिया गया है.

बता दें, रेखा (Rekha) के बंगले का बाहर हमेशा दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते थे, जिनमें से अब एक कोरोना से संक्रमित पाया गया है. वहीं, एक्ट्रेस के स्टाफ मेंबर के संक्रमित होने के बाद बीएमसी (BMC) ने उनके बंगले को सील कर दिया है और साथ ही बंगले के बाहर नोटिस चुपकाकर उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.



सुरक्षाकर्मी का इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा हैं, वहीं, रेखा (Rekha) के घर का सैनिटाइजेशन भी हो चुका है. हालांकि, अपने स्टाफ मेंबर के संक्रमित होने की खबर पर अभी तक रेखा का कोई रिएक्शन नहीं आया है. आपको बता दें कि रेखा का बंगला बांद्रा के बैंडस्टैंड में है और इसका नाम ‘सी स्प्रिंग्स’ है. बता दें, देश में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, मुंबई संक्रमण फैलने के मामले में पहले नंबर पर बना हुआ है.

इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें करीम मोरानी (Karim Morani) और उनकी दोनों बेटियां कोरोन की चपेट में आ गई थीं. एक्टर किरण कुमार भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया था. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का भी पिछले महीने निधन हो गया था, उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी.

Back to top button
close