Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

BIG BREAKING: अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव… बिग बी नानावटी अस्पताल में भर्ती… ऐश्वर्या राय, जया बच्चन का भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आया सामने…

  • बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाए जाने की जानकारी दी है. अमिताभ ने ट्वीट में यह भी गुजारिश की है कि पिछले 10 दिन में उनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराएं.
  • अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और जय बच्चन का टेस्ट निगेटिव पाया गया है. अमिताभ के पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार और स्टाफ का टेस्ट करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये परिवार और फैन्स के लिए खुशी की बात है. हालांकि अभी भी बाकी घरवालों और घर के स्टाफ के टेस्ट रिजल्ट का आना बाकी है.

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. अमिताभ-अभिषेक दोनों को ही शनिवार रात मुंबई (Mumbai) के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. इससे पहले अमिताभ ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी. बता दें कि अमिताभ के कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronvairus Positive) पाये जाने के बाद उनके स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ने अपने ट्वीट (Tweet) में बताया है, “मुझे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल (Hospital), प्रशासन को सूचना दे रहा है. परिवार और स्टाफ टेस्ट करा रहे हैं, नतीजों का इंतजार है. वे सभी जो पिछले 10 दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए, उनसे गुजारिश है कि वे कृपया जाएं और खुद की जांच कराएं.”

अभिषेक ने ट्वीट कर दी जानकारी, रितेश ने अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट में जानकारी दी कि उन्हें और उनके पिता को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. दोनों में ही हल्के लक्षण दिख रहे हैं और दोनों को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने भी परिवार और स्टाफ में सभी का टेस्ट कराए जाने की बात कही. अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद अभिनेता रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) ने एक ट्वीट में अभिषेक और बच्चन परिवार के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. रितेश ने लिखा कि वे बच्चन परिवार के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

Back to top button
close