छत्तीसगढ़

फूटा सब्जी विक्रेताओं का गुस्सा, सब्जी मंडी शिफ्ट करने का विरोध

 नितिन अग्रवाल, खरसिया। नगर पालिका के रवैये से इन दिनों हर वर्ग त्रस्त है। नगर पालिका चुनाव से पहले भाजपा के मठाधीशों द्वारा नगर नियोजन के सुनहरे सपने दिखाए गए थे वह सभी एक के बाद एक ध्वस्त साबित होते आ रहे हैं। अब नया मामला सब्जी विक्रेताओं के विरोध का है। गौरतलब है कि नगर में कुछ वर्ष पहले ही सब्जी मार्केट के तोडफ़ोड़ के बाद बड़ी मुश्किल से सब्जी वाले नए मार्केट में शिफ्ट हो पाए थे। इसके लिए उन्हें कई प्रकार के आंदोलन भी करने पड़े थे। किंतु नगर पालिका द्वारा पुन: सब्जी मार्केट को नगर के बाहरी क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए सब्जी विक्रेताओं को मीटिंग के लिए बुलाया गया था, जहाँ सब्जी विक्रेताओं का गुस्सा फूट पड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी के ऊपर सब्जी विक्रेताओं ने अध्यक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई। सब्जी विक्रेताओं का यह भी कहना है कि नया सब्जी मार्केट मुख्य नगर से काफी दूर स्थित है जहाँ नगर के आम ग्राहकों एवं मूलत: महिलाओं को आना सहज महसूस नहीं होगा जो उनके व्यवसाय को प्रभावित करेगा।

Back to top button
close