(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार… राईस मिल कर्मचारी से की थी 71 लाख की लूट…

रायपुर। राईसमिल का रुपये लेकर स्कूटी से जा रहे दो कर्मचारियों की आंख में मिर्ची झोंककर लाखों रुपये की लूट मामले में पुलिस ने पांच में से तीन लूटेरों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है।
ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार को कवर्धा के राइस मिल संचालक दिलीप अग्रवाल के कर्मचारियों को 71 लाख रुपए लेकर बिलासपुर के व्यापारी को देने जाते समय पांडातराई थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव के पास दो अज्ञात आरोपियों ने कर्मचारियों की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उनसे बैग लूटकर फ रार हो गये थे।
घटना की जानकारी मिलते ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वही लूटेरों को पकडऩे के लिये जिले तथा राज्य की सिमाओं को सीलकर पुलिस शहर के अलग-अलग हिसों में लगे सीसी टीवी फूटेज की जांच कर रही थी।
इसी बीच पुलिस ने ग्राम कांझेटा से 40 लाख रुपये व कवर्धा के एक घर में 9 लाख 50 हजार रुपये के साथ 5 में से 3 लूटकरों को गिरफ्तार कर रुपये जब्त कर लिया है।