Breaking Newsदेश -विदेशयूथस्लाइडर

BIG BREAKING: CISCE दसवीं-बारहवीं के RESULT घोषित…10वीं में 99.34 फीसदी और 12वीं में 96.84 फीसदी छात्र हुए पास… ऐसे देखें रिजल्ट…

CISCE 10th- 12th Result 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी किए। दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.orgresults.cisce.org के जरिए अपना 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं।

दरअसल, आईसीएसई बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा के लिए कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए कोई प्रेस वार्ता नहीं की। ऐसे में विद्यार्थी सीधे वेबसाइट व एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 99.34 फीसदी रहा है। जबकि बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 96.84 फीसदी रहा है। पिछले साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 95.52 फीसदी रहा था। जिसमें से 97.83 फीसदी छात्राएं और 95.39 फीसदी छात्र पास हुए थे।

वहीं, पिछले साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 98.54 फीसदी रहा था। इस हिसाब से देखा जाए तो इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है। इस साल दसवीं कक्षा में  2,07,902 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 2,06,525 पास हुए हैं। वहीं, बारहवीं कक्षा में इस साल 88,409 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 85,611 विद्यार्थी पास हुए हैं।

Back to top button
close