Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़: अब महापौर की मां, भाई और भाभी मिले कोरोना पॉजीटिव… अस्पताल में किया गया भर्ती…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर का परिवार भी अब कोरोना से बच नहीं पाया। श्री ढेबर की मां, भाई और भाभी तीनों कोरोना पॉजीटिव पाये गये है, जिन्हें उपचार हेतु एस रायपुर में भर्ती कराया गया है। इसकी पुष्टि महापौर श्री ढेबर ने ट्वीट कर दी है।

श्री ढेबर ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि उनके बड़े भाई कुछ दिनों पहले बैंगलोर से लौटे हैं, तब से वे सपरिवार होम क्वारंटाईन में है। मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं। छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।



श्री ढेबर ने बताया है कि पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी को एस रायपुर में भर्ती कराया गया है।

महापौर ने रायपुर में कोरोना वायरस का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहरवासियों से अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें और सभी संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।

Back to top button
close