अब आयकर विभाग में फर्जीवाड़ा, अधिकारियों ने लगाया विभाग को चूना

नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक के महाघोटाले में बैंक के अधिकारियों के शामिल होने की खबरें अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं कि इसी बीच आयकर विभाग में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। सीबीआई रिवाइज्ड टैक्स रिटर्न्स से जुड़े एक फर्जीवाड़े की जांच कर रही है। इसमें इन्फोसिस के कुछ कर्मचारी, आयकर विभाग के कुछ अधिकारी और बेंगलुरु के एक फर्जी चार्टर्ड अकाउंटंट (सीए) की मिलीभगत सामने आ रही है। मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आयकर विभाग ने इस फर्जीवाड़े का पता जनवरी महीने के आखिरी दिनों में लगाया था. एफआईआर में कहा गया है कि आयकर विभाग के कुछ अधिकारियों, इन्फोसिस के कुछ कर्मचारियों और एक फर्जी सीए की मिलीभगत से 1,010 रिवाइज्ड टैक्स रिटर्न्स फाइल किए गए. इन्होंने तीन आकलन वर्षों में फर्जी दस्तावेजों के जरिए विभिन्न प्राइवेट कंपनियों के 250 करदाताओं के नाम रिवाइज्ड टैक्स रिटर्न्स फाइल करके अवैध तरीके से रिफंड्स क्लेम किए थे।