Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कूंरा नगर पंचायत को मिला विधायक अनुज का तोहफा कूंरा में 41 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा गौरव पथ

धरसींवा: विधानसभा के नगरपंचायत कूंरा को विधायक अनुज शर्मा से मिली बड़ी तोहफा, कूंरा में 41 करोड़ रुपये की लागत से ‘गौरव पथ’ का निर्माण किया जाएगा और कूंरा के प्रमुख सड़क को चौड़ा, सुंदर और हाईटेक बनाया जाएगा। सड़क के दोनों किनारों पर डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइटें, छायादार वृक्षारोपण, आधुनिक फुटपाथ, वर्षा जल निकासी व्यवस्था और बैठने की व्यवस्था जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।

गौरव पथ की स्वीकृति देने पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि मेरा लक्ष्य हैं कि धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायतों को एक सुंदर नगर बनाना| यह गौरव पथ कूंरा नगर की खूबसूरती और पहचान को भी निखारेगी। यह मार्ग भविष्य में कुंरा की व्यापारिक गतिविधियों को भी नया जीवन देगा।

प्रशासन ने भूमि चिन्हांकन, तकनीकी सर्वेक्षण और टेंडर प्रक्रिया की तैयारियां तेजी से कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ महीनों में गौरव पथ का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और आगामी एक वर्ष में यह जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। एसडीएम और नगर पंचायत कार्यालय के संयुक्त प्रयास से निर्माण कार्य की निगरानी की जाएगी ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। हम सभी मिल कर कूंरा को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे| कूंरा का विकास आगे भी होता रहेगा ये आपके अनुज की जिम्मेदारी हैं|

Back to top button