Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागने वाला पुलिस कर्मी बर्खास्त… भिलाई में गिरफ्तार…

बालोद. डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागने वाला फरार आरोपी पुलिसकर्मी अविनाश रॉय को बालोद पुलिस की टीम ने दुर्ग पुलिस की मदद से पॉवर हाउस भिलाई से गिरफ्तार कर शनिवार को बालोद थाना लाया। आरोपी पुलिस कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 324 के साथ धारा 75 किशोर न्याय (बालको की देखरेख) देखरेख अधिनियम 2015 तथा धारा 3 (2) (वी) (क) अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को जेल भेजा गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम देने की बात कही।



एक माह से रह रहा था किराएदार बन कर

आरोपी पुलिसकर्मी अविनाश रॉय बालोद थाना में पदस्थ था, जिसका ट्रांसफर लगभग 2 माह पहले ही दुर्ग हो गया। आरोपी जब बालोद में पदस्थ था, तब वह सिवनी में ही बच्ची के किसी रिश्तेदार के घर किराया में रहता था, लेकिन दुर्ग ट्रांसफर होने के बाद से वह पिछले एक माह से बच्ची के घर में ही किराएदार बन कर रह रहा था।

ऐसे पुलिसकर्मियों की विभाग में कोई जगह नहीं

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों की विभाग में कोई जगह नहीं है। आरोपी आरक्षक द्वारा इस प्रकार का कृत्य अक्षम्य है। उच्च स्तरीय मानकों की छवि बरकरार रखने के लिए आरोपी आरक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। कड़ी कार्रवाई आवश्यक है, ताकि समाज में पुलिस की संवेदनशील छवि बनी रहे।



बच्ची का चल रहा रायपुर में इलाज

मिली जानकारी के अनुसार सिगरेट से जली डेढ़ साल की मासूम बच्ची घटना के बाद से दर्द के कारण रोती बिलखती अपनी दर्द को बयां भी नहीं कर पा रही थी। बच्ची की स्थिति को देखते हुए बच्ची का उपचार रायपुर के अस्पताल में किया जा रहा है।

Back to top button
close