बड़ी खबर: अमित जोगी में दिखे कोरोना के लक्षण… 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन…

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Janta Congress Chhattisgarh) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) के गले में खराश, सिर-शरीर दर्द और बुखार की शिकायत के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।
जोगी को एहतियात के तौर पर उनके घर में ही आइसोलेट किया गया है। ऐसे में अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे। अमित जोगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
जोगी ने ट्वीट कर बताया कि बुख़ार, गले में ख़राश और सिर-शरीर दर्द के कारण मुझे अगले 14 दिनों के लिए रायपुर में ऐतिहातन होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इस दौरान मैं आप से मिल नहीं पाऊँगा किंतु फ़ोन पर अवश्य बात कर सकूँगा। आप सभी से आग्रह है कि अपने-अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। जान है तो जहान है.
बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से उप चुनाव का उम्मीदवार घोषित होने के बाद अमित जोगी रविवार को मरवाही (Marwahi) पहुंचे थे। अमित जोगी ने वहां स्थानीय दिग्गजों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।