छत्तीसगढ़
पूर्व पार्षद चंद्र बेहरा की कार दुर्घटना में मौत

रायपुर। पूर्व पार्षद चंद्र बेहरा की ओडिशा में कार दुर्घटना में मौत हो गई है। वे अपने दो साथियों के साथ वहां विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष व पूर्व पार्षद चंद्र बेहरा अपने साथी मोहन सोनी के साथ जूनागढ़ ओडिशा उनके बेटे की शादी में शामिल होने कार से गए थे, जहां उनकी पलट गई, जिससे चंद्र बेहरा और उनके साथियों को गंभीर चोंटे आई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि सीने में गंभीर चोट लगाने की वजह से उनकी मौत हो गई। मोहन सोनी गंभीर चोट लगी थी।