VIDEO : स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश पहुंचा रायपुर

रायपुर। दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश आज राजधानी पहुंचा। स्व. वाजपेयी के अस्थि कलश को फूलों से सजे वाहन में रखा गया है। स्व. वाजपेयी का अस्थि कलश भाजपा कार्यालय में लाया जा रहा है। जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट से लेकर एकात्म परिसर तक कई जगहों पर तैयारियां की गई हैं।
इससे पहले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक को दिल्ली में सौंपा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल उपस्थित थे।
अस्थि कलश के रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मौजूद थे। सभी प्रमुख नेता अस्थि कलश के साथ राजधानी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए एकात्म परिसर पहुंचेंगे। जहां अस्थि कलश को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गुरुवार को राजिम में विसर्जित की जाएगी।
यह भी देखें : विदेशमंत्री ने सौंपा कौशिक को कलश