
मुंगेली। मामूली बात पर युवक ने अपने दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, घटना पथरिया थाना इलाके के डीलवापारा की है। घटना के वाद आरोपी युवक ने पथरिया थाना में सरेंडर कर दिया, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दुर्गेश श्रीवास और मृतक हरिशंकर जायसवाल दो अन्य साथियों के साथ बीती रात जुआ खेल रहे थे, इस दौरान चारों ने आपस में जमकर जाम भी छलकाई।
इसके बाद जुआ खेलकर वापस लौटते वक्त हरिशंकर और दुर्गेश में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तो हरिशंकर ने दुर्गेश को थप्पड़ मार दिया, जिससे गुस्साए दुर्गेश ने घर से कुल्हाड़ी निकालकर हरिशंकर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है।
बहरहाल पथरिया पुलिस आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना में जुट गई है।