
रायपुर। चखना लेने गये युवक को पानठेला वाले ने गाली-गलोच कर मारपीट किया। घटना की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार परसूराम नगर पुरानी बस्ती निवासी ईश्वर लाल सोनकर 22 वर्ष पिता नारायण सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी भाठागांव शराब दुकान के पास पानठेला में चखना ले रहा था तभी पानठेला संचालक शेखर सोनकर व उसका छोटा भाई ने गाली-गलोच करते हुये डण्डे से पिटाई कर चोट पहुंचाया।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34,506 बी के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।