छत्तीसगढ़सियासत

बांगो बांध का पानी रोके जाने से भविष्य में होगी गंभीर समस्या: महंत

रायपुर। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत के नेतृत्व में निकली हसदेव जन यात्रा कोरबा जिला पहुंच गई है। यात्रा ने शनिवार को पोड़ी में ऐतमानगर पोडी, बरतराई, डोगरी तराई, कुटेशरनगोई, तुमान, बिंझरा, तानाखार आदि इलाकों में घूमी। डॉ. महंत ने विभिन्न जगहों पर आयोजित आम सभा में कहा कि हसदेव जन यात्रा को कोरिया जिले में अच्छा प्रतिसाद मिला, इससे लोगों में जागरूकता आयी है। कहीं न कहीं इस यात्रा से सरकार भयभीत है। डॉ. महंत ने कहा कि बांगो डेम जिससे लाखों किसानों को पानी मिल रहा है, उसमें उनके पिता स्व. बिसाहू दास महंत का योगदान रहा है, लेकिन आज सरकार द्वारा बांगो बांध के पानी को जगह-जगह रोका जा रहा है। वनों की कटाई, अवैध उत्खनन से छोटे-छोटे नाले जो हसदेव बांध में मिलते थे उनका मुहाना बंद होते जा रहा है जिससे डेम के भराव में अंतर आ सकता है। भविष्य में गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है। पानी उद्योगों को दिया जा रहा है किन्तु किसानों की चिन्ता सरकार को नहीं है। कोरबा जिले में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक जंगलों से घिरा है, कोल ब्लाक के माध्यम से यहां के जंगलों की कटाई की जा रही है, यहां आदिवासियों के सामाजिक संतुलन को बिगाडने की कोशिश की जा रही है। इस आदिवासी अंचल में हाथियों का प्रकोप भी बढ़ते जा रहा है। पोड़ी ब्लाक के सूखाग्रस्त घोषित होने के बाद भी मनरेगा का काम पूर्ण रूप से प्रारंभ नहीं हो पाया है। मनरेगा में लगे मजदूर ग्रामीणों ने बताया की उनका पिछला भुगतान नहीं हुआ है। एनएच का निर्माण में प्रभावित किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। कुल मिलाकर पोड़ी ब्लाक के जल-जंगल-जमीन जो यहां की धरोहर है, उस पर रमन सरकार की नजर गड़ गई है और उसे नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। एक तरफ सरकार शराब का कारोबार कर आदिवासियों का अहित कर रही है, दूसरी तरफ पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में कोयला उत्खनन कर रमन सिंह पैसा कमाना चाहते हैं, उद्योगपतियों को फायदा देना चाहते हैं। जिले में कोयला चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। कोयला चोरों के कारण गांव में भय एवं आतंक व्याप्त है। ऐसे कोयला चोरी के कारोबारियों को रमन सिंह का सीधा संरक्षण प्राप्त है। हसदेव जन यात्रा में शामिल पाली-तानाखार विधायक व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने कहा कि उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कराये गये हैं जो कि अपर्याप्त हैं, सरकार की कई योजनाएं हैं लेकिन सरकार को आदिवासियों की चिन्ता नहीं है। हसदेव जनयात्रा में नोबेल वर्मा, गोपाल थवाईत, जिलाध्यक्ष ग्रामीण हरीश परसाई, सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, धरम निर्मले, सरबजीत सिंह, असमेर सिंह पोर्ते, अशोक मिश्रा, लक्ष्मी अग्रवाल, योगेश सिंह, हरीश तंवर, देवकी तंवर, रफीक मेमन, अशरफ मेमन, शेख इश्तयाक, जुनैद खान, आकाश शर्मा, शंकर महंत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे।

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471