छत्तीसगढ़

रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आप नेताओं की रिहाई की मांग, SDM को सौंपा गया ज्ञापन

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। आम आदमी पार्टी ने रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आप नेताओं की रिहाई की मांग की है। इस आशय का ज्ञापन बैकुंठपुर एसडीएम को सौंपा गया है। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि रायपुर सेंट्रल जेल में 4 दिन से बंद आम आदमी पार्टी के संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर समेत 14 पदाधिकारियों को निशर्त जेल से तुरंत रिहा किया जाए, अन्यथा पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन करेगी।


आप नेताओं ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व उम्मीदवार डॉ. संकेत ठाकुर, उत्तम जायसवाल, अनिल बघेल, दुर्गा झा, मुन्ना बिसेन, डागेश्वर भारती, योगेन्द्र सेन समेत 14 पदाधिकारी रायपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली में चल रही अधिकारियों की अनौपचारिक हड़ताल के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने को लेकर ज्ञापन देने आये थे। लेकिन पुलिस ने सभी उम्मीदवारों एवं पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर 14 जून को धारा 151 लगाकर रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया। इसके बाद जमानत याचिका लगाने पर पता चला कि 15 जून को पुलिस ने 5 अन्य गैर जमानती धाराएं 147, 186, 332, 353, 419 साजिशपूर्वक लगा दी है। ये धाराएं उन लोगों पर लगाई जाती है जो अपराधी होते हैं। आप नेताओं ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाली नहीं है। सरकार द्वारा किये जा रहे अत्याचारों का सामना करेगी। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की गरीब जनता की लड़ाई लडऩे के लिए प्रतिबद्ध है और इस घटना को जनचेतना के रूप में पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

यहाँ भी देखे : पुलिस कर्मियों के परिजनों ने रैली निकालने SDM से मांगी अनुमति, सौंपा ज्ञापन

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471