
रामानुजगंज ,पवन कुमार कश्यप:- रामानुजगंज नगर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी एवं सिक्योर कम्प्यूटर सेंटर के संचालक लक्की ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में सैनिटाइजर डिस्पेंसर भेंट किया।
जो कि हॉस्पिटल के मुख्यद्वार पर लगाया गया है जिससे अस्पताल में आनेवाले चिकित्सक, कर्मचारी एवम मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आसानी से अपने हाँथ को सैनिटाइज कर सकेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कैलाश कांवटिया ने बताया कि सैनिटाइजर मशीन नगर युवा व्यवसायी सिक्योर कम्प्यूटर के संचालक लुक्की द्वारा भेंट किया गया है,जो की सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए कई निजी संस्थाएं आगे आकर कार्य कर रहीं हैं इसी क्रम में सिक्योर कम्प्यूटर सेंटर द्वारा भेंट किया गया सैनिटाइजर मशीन से अस्पताल में आने वाले चिकित्सक, कर्मचारी एवम मरीज अपने हांथो को सैनिटाइज कर सकेंगे।
इस दौरान अस्पताल में पदस्त क्षेत्र के जन प्रिय डॉ शरद कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर के युवा लक्की द्वारा अच्छी पहल की गई है, इनके द्वारा भेंट किया गया सैनिटाइजर मशीन कोरोना वायरस का संक्रमण से बचाव के लिए कारगर साबित होगा।
अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी एवम मरीज आसानी से अपनी हांथों को सैनिटाइज कर सकेंगे। इस पहल के लिए मैं सिक्योर कम्प्यूटर सेंटर प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।