Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(अच्छी खबर) छत्तीसगढ़ : धमतरी, कोंडागांव व गौरेला-पेंड्रा के बाद ये तीन जिले भी हुए कोरोना मुक्त…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धमतरी, कोंडागांव और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (गौपेंम) जिले के बाद अब तीन और जिले बीजापुर, सुकमा व सूरजपुर भी कोरोना मुक्त हो गया है। इन जिलों में अब एक भी कोरोना वारयस का सक्रिय मरीज नहीं है। इस तरह अब तक राज्य के 28 जिलों में 06 जिले कोरोना मुक्त हो चुके है। जिस तरह से प्रदेश में कोरोना की रोकथाम हेतु प्रयास किए जा रहे है उससे लग रहा है कि आगामी एक-दो सप्ताह में जल्द ही कुछ और जिले भी कोरोना मुक्त जिलों की सूची में आ सकते है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़कर जरूर 3207 पहुंच गया है, लेकिन इनमें अब तक 2578 मरीज डिस्चार्ज भी हो चुके है, जबकि 14 की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 615 है। संक्रमितों के इन आकड़ों में जिलेवार मरीजों की बात करें तो धमतरी, कोंडागांव और गौपेंम जिले पूरी तरह पहले ही कोरोना मुक्त हो चुके है, वहीं इन तीन जिलों के बाद अब बीजापुर, सुकमा व सूरजपुर जिला भी कोरोना मुक्त हो गया है।



बीजापुर में अब तक कोरोना संक्रमित सिर्फ 02 मरीज, सुकमा में 05 एवं सूरजपुर में 24 मरीज थे। सूरजपुर में 04 जुलाई तक सिर्फ 03 सक्रिय मरीज थे जिन्हें 05 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया, जिसके बाद जिले में अब एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है, वहीं बीजापुर जिले में भी 02 मरीजों में एक पहले ही डिस्चार्ज हो चुका था, वहीं एक बीते दिन डिस्चार्ज हुआ। इस तरह यहां भी कोरोना संक्रमित अब एक भी केस नहीं है। सुकमा जिले में भी सिर्फ 05 संक्रमित मरीज थे जो दो दिन पहले ही डिस्चार्ज किए जा चुके है।

इस तरह राज्य के अब कुल 06 जिले धमतरी, कोंडागांव और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (गौपेंम), बीजापुर, सुकमा व सूरजपुर फिलहाल कोरोना मुक्त है। वहीं इन जिलों के बाद 03 अन्य जिले ऐसे है जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 01 से लेकर 07 तक ही है। इनमें क्रमश: बालोद 07, महासमुंद 04 एवं मुंगेली में 02 सक्रिय मरीज है। इन जिलों के भी जल्द कोरोना मुक्त होने की संभावना है।

Back to top button
close