क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : एटीएम में चोरी की कोशिश…असफल होने पर तोडफ़ोड़ कर भागे आरोपी…

मुंगेली। मुंगेली जिले के लोरमी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात लुटेरों ने एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया और चोरी में सफल नही होने पर आरोपी एटीएम मशीन और सीसीटीवी कैमरे में तोडफ़ड़ कर फ रार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मुंगेली जिले के लोरमी थानाक्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायालय के सामने पुराना बस स्टैंड के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात लूटेरों ने एसबीआई के एटीएम को लूटने की कोशिश की।

आरोपियों ने शायद काफी देर तक एटीएम को खोलने का प्रयास किया होगा किंतु सफल नही होने से उन्होने क्षुब्ध होकर एटीएम सहित वहां लगे सीसीटीवी कैमरें को तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद लोरमी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

एसबीआई बैंक के कर्मचारियों ने एटीएम में चोरी का प्रयास और तोडफ़ोड़ करने की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Back to top button
close