छत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

(अच्छी खबर) छत्तीसगढ़ : सड़कों पर फिर से चलने लगी बसें…पर सिर्फ 10 फीसदी…

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये राज्य सरकार ने प्रदेश व अन्य प्रदेशों में छत्तीसगढ़ के बसों का आवागमन बंद कर दिया था। आज फिर से बसों का परिचालन शुरू हो गया। पंडरी स्थित बस स्टैंड से जगदलपुर और बिलासपुर के लिए पहले बसें रवाना हुई। बाद में सराईपाली, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, गरियाबंद और बस्तर सहित अन्य इलाकों के लिए बसों का संचालन शुरू हुआ।

बस ऑपरेटरों ने अभी 10 फ ीसदी गाडिय़ों के परिचालन का निर्णय लिया है। बसों को कम संख्या में चलाये जाने से आने -जाने वाले यात्रियों को बस का इंतजार घंटो करना पड़ेगा तब जाके बस मिलेगी। जिसके चलते अन्य जिलों से राजधानी आने-जाने वाले यात्रियों को जबतक अधिकांश बसे सड़क पर चलना प्रारंभ नही होगा तब तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बस आपरेटरों को वाहन परिचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत आपरेटरों ने तय किया है कि यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा तभी बस में प्रवेश दिया जायेगा। तीन सीटर पर बीच की सीट खाली रखी जायेगा। वही दो सीटर वाली लाइन में एक ही सवारी बिठाई जाएगी। यात्रियों को बस में चढऩे से पहले और उतरने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा।

Back to top button
close