क्राइमदेश -विदेश

ONLINE SEX RACKET, लोकल नंबर का नहीं उठाते थे फोन, बाहरी थे निशाने पर

शिमला। हिल स्टेशन में पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। मिशोबरा के पास दो दलाल और दो लड़कियां पकड़ी गई है। पुलिस को इन्हें पकडऩे में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक न्यूज चैनल ने इस रैकेट में फूडऩे में बड़ी भूमिका निभाई। शिमला एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट चल रही थी और बकायदा इसमें दलाल का मोबाइल नंबर भी दिया जाता था। पुलिस ने कई बार फोन कर इनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, क्योंकि धंधा चलाने वाले केवल पर्यटकों और हाई प्रोफाइल लोगों को ही अपना निशाना बनाते थे।

इसी वजह से रैकेट से जुड़े लोग हिमाचल के किसी भी नंबर से फोन नहीं उठाते थे। पुलिस ने इन शातिरों से एक कदम आगे बढ़ते हुए सबसे पहले दिल्ली से एक सिम का इंतजाम किया। सिम के बाद अब जरुरत थी कि अब कौन और कैसे बाहरी व्यक्ति के लहजे में इन सौदागरों से बात करेगा और कैसे इन्हें अपने जाल में फंसाया जाएगा। इसके लिए टीम ने न्यूज चैनल की मदद ली। चैनल का व्यक्ति ने कस्टमर बनकर दलाल को फोन किया और उसके बाद पूरा रैकेट का खुलासा हुआ।

यह भी देखे – VIDEO: नारियल तोड़ने पेड़ पर चढ़े शक्श की मौत, रस्सी के सहारे उतारा गया निचे

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471