
जगदलपुर। बस्तर में नक्सलियों से निपटने के लिए पुलिस अब एक्शन प्लान तैयार कर रही है। इसके तहत पुलिस नक्सलियों की हिटलिस्ट बना रही है। इस लिस्ट में सीसी मेंबर से लेकर प्लाटून कमांडर निशाने पर है। पुलिस विभाग ने नई लिस्ट के तहत छत्तीसगढ़ जिले में पूर्व में सक्रिय व वर्तमान में सक्रिय बड़े से लेकर छोटे माओवादियों तक की लिस्ट तैयार की है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि माओवादियों की हिटलिस्ट तैयार की गई है।
इसमें बस्तर के सक्रिय सीसी मेंबर से लेकर निचले कैडर तक के माओवादियों का नाम रखा गया है। इनके एनकाउंटर के लिए विशेष रणनीति के तहत कार्य कर रहे हैं, क्योंकि अधिकतर खूंखार माओवादी छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर पर लिब्रेटेड जोन में है। इसलिए उनके एनकाउंटर के लिए विशेष प्लानिंग व जरूरत पड़ी तो कम्बाइन ऑपरेशन चलाया जाएगा।
यहाँ भी देखे – सुकमा के किस्टराम में क्षतिग्रस्त एंटी लैंटमाइन व्हीकल को नक्सलियों ने लगाई आग, सरकार को मैसेज, दूर रहे यहां से