पुलिस नक्सली मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले में से एक मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर प्रकाश में आई है। मुठभेड़ में जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है बालाघाट सीमा पर बकरकट्टा के जंगल में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि बकरकट्टा के जंगल में 45 से 50 नक्सली जुटे हैं। पुलिस को मिली इसी सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की टीम ने ज्वाइंट आपरेशंस शुरू किया था। सुबह 10 बजे के आसपास ये मुठभेड़ शुरु हुई, जिसमें एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया है, वहीं कई नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है। पुलिस ने उस हार्डकोर नक्सली के बाडी को रिकवर कर लिया है। फिलहाज उस वर्दीधारी नक्सली की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस को आपरेशंस के दौरान दो हथियार भी मिले हैं, जिसमें 12 बोर की बंदूक शामिल हैं।