व्यापार

सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन बनाया रिकॉर्ड

मुंबई। बैंकों के साथ ही अन्य दिग्गज कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम आने से आज घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत यानी 251.29 अंक उछलकर 35,511.58 अंक पर पहुंच गया। यह पहली बार 35,500 अंक के पार बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.72 फीसदी यानी 77.70 अंक की बढ़त में 10,894.70 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान यह भी पहली बार 10,900 अंक के पार जाने में सफल रहा। चौतरफा लिवाली से बीएसई के सभी 20 समूह हरे निशान में रहे। बैंकिंग का सूचकांक डेढ़ फीसदी से अधिक चढ़ा। वित्त एवं रियलिटी समूहों में भी एक फीसदी से अधिक की तेजी रही। सेंसेक्स में शामिल बैंकों में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 20 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक का 28 प्रतिशत बढ़ा है। इससे पूरे बैंकिंग सेक्टर को लेकर निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। सेंसेक्स में अदानी पोट्र्स के शेयर साढ़े चार प्रतिशत से अधिक चढ़े। यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त में बंद हुये। इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा करीब एक प्रतिशत लुढ़के। सेंसेक्स 78.82 अंक की तेजी में 35,339.11 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए यह लाल निशान में भी रहा और दिवस के निचले स्तर 35,221.16 अंक तक उतर गया। इसके बाद बाजार ने फिर वापसी की और कारोबार की समाप्ति से पहले 35,542.17 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस के मुकाबले 251.29 अंक ऊपर 35,511.58 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली ज्यादा रही। बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत चढ़कर 17,765 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत की बढ़त में 19,456.16 अंक पर रहा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471