Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING छत्तीसगढ़: इन जिलों से मिले 40 नए कोरोना पॉजिटिव… राजधानी से सबसे ज्यादा… जानें किस जिले से कितने मरीज…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मामले सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी रायपुर में 27, नारायणपुर में 8, दंतेवाड़ा में 3 और जगदलपुर में 2 नए संक्रमित सामने आए है।



बता दें कि आज मिले नए कोरोना मरीजों में 3 सीआईएसएफ जवान, एक पुलिसकर्मी और एक इंश्योरेंस कंपनी का 1 कर्मचारी, 1 ड्राइवर, 1 दर्जी, 1 बावर्ची, 3 हेल्थ वर्कर, कोचिंग सेंटर में काम करने वाला कर्मचारी, जिला शिक्षा विभाग का कर्मचारी और कुड़ा बिनने वाली महिला भी शामिल है।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3105 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 670 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2419 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Back to top button