Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ी खबर… CM भुपेश बघेल ने कहा- शिक्षक भर्ती और संविलियन पर नही होगा अन्याय… संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस में तमाम सवालों का जवाब दिया, सीएम ने एक ओर जहां प्रदेश की उपलब्धियां गिनाई वहीं केंद्र सरकार को आड़े हांथों भी लिया।

सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षकों की भर्ती और संविलियन प्रक्रिया पर भी जवाब दिए। सीएम ने कहा कि जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे, अन्याय किसी का नहीं होगा। सीएम कहा कि वर्तमान परिस्थिति के कारण प्रक्रिया रुकी है, कोरोना संकट के चलते स्कूल भी शुरू नहीं हो पाए हैं, कोरोना की समस्या नहीं होती तो शिक्षक भर्ती और संविलियन की प्रक्रिया भी पूरी कर लेते।

सीएम ने आगे कहा कि जो परिस्थिति है उसे तो स्वीकार करना पड़ेगा। वहीं संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश के अनुरूप संसदीय सचिव बनाए जाएंगे। उन्होने रमन सिंह पर भी हमला किया और कहा कि रमन सिंह तय कर लें कि उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में काम करना हैं कि प्रदेश में रहना है। सीएम ने कहा कि रमन सिंह को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है रमन सिंह ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है।

Back to top button