छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी में निगम की टीम ने लॉकडाउन नियम तोडऩे पर बेकरी को ताला लगाकर किया सीलबंद…

रायपुर:  नगर निगम रायपुर के जोन 5 नगर निवेश विभाग द्वारा जोन 5 के तहत आने वाले जीई रोड स्थित विवेकानंद आश्रम के समीप चंचला बेकरी दुकान को बार -बार समझाईष देने के बाद भी दुकान के संचालक द्वारा प्रतिदिन निरंतर रात्रि 9 बजे के बाद भी.

अपनी बेकरी खुली रखकर लॉकडाउन नियम को बार-बार तोडने की जनषिकायत पूरी तरह सही मिलने पर जोन 5 के जोन कमिश्नर चंदन शर्मा के नेतृत्व एवं नगर निवेष उपअभियंता सैय्यद जोहेब की उपस्थिति में चंचला बेकरी दुकान को ताला लगाकर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही करते हुए जोन स्तर पर नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेषानुसार वस्तुस्थिति की जानकारी लेने पर जनषिकायत सही मिलने पर उसका त्वरित निदान जोन स्तर पर जोन नगर निवेष विभाग के माध्यम से किया गया।

Back to top button
close