पीएनबी घोटाला: राजधानी के डायमंड शो-रुम में ईडी का छापा

रायपुर। पीएनबी घोटाले में छत्तीसगढ़ की राजधानी में डीबी माल स्थित नक्षत्र शोरूम में ईडी ने छापा मारा है। गीतांजलि ब्रांड ने 60 करोड़ से ज्यादा के हीरे मध्यप्रदेश में सप्लाई किए थे, ईडी इसी की जाँच पड़ताल कर रही है। डीबी मॉल स्थित नक्षत्र के शोरूम में अब तक दो करोड़ तीस लाख के हीरे और आभूषण और उससे संबंधित कागजात ईडी ने जब्त कर लिए है । इंदौर ईडी की 6 सदस्यों की टीम मामले की जाँच कर रही है । ईडी की टीम के साथ जांच मे पीएनबी बैंक के अधिकारी भी शामिल है। पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले में सीबीआई ने नई एफआईआर दर्ज की है। यह केस 11 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले का है। एक आरोपी मेहुल चौकसी के गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ दायर किया गया है। नीरव मोदी के खिलाफ ईडी सबसे बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा किया है। यह मामला 177.17 करोड़ डॉलर यानी 11 हजार 3 सौ 56 करोड़ रुपए का है। इस मामले की जांच एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट और सीबीआई कर रही है।