देश -विदेश

परीक्षा पैटर्न में सुधार की मांग छात्रों ने रोक दी ट्रेंने

पटना। छात्रों ने बिहार के औरंगाबाद, समस्तीपुर, और पटना से सटे बाढ़-अथमलगोला में रेल यातायात को बाधित कर दिया है। औरंगाबाद के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने हंगामा किया और रेल ट्रैक को जाम कर दिया। रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा में आईटीआई की बाध्यता खत्म करने की मांग को लेकर बिहार में छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है। रविवार को राज्य के अलग-अलग हिस्से में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समस्तीपुर में भी छात्रों ने ट्रेन को रोक प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने राजाजान-रामगामा रेलवे हाल्ट पर हंगामा किया और बरौनी-हाजीपुर सवारी गाड़ी को रोके रखा. सभी रेलवे के ग्रुप डी की प्रतियोगिता परीक्षा में सुधार की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर परिचालन बाधित रहा। पटना से सटे बाढ़-रेलवे में बहाली को ले कर बनाये गए नए नियमों को लेकर बाढ़ के अथमलगोला स्टेशन पर छात्रों ने राजगीर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर अपना विरोध जताया।

Back to top button
close