छत्तीसगढ़मनोरंजन

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकलेगी छत्तीसगढ़ की यह झांकी…राष्ट्रीय मीडिया के सामने किया गया प्रस्तुत…लोक कलाकारों ने किया नृत्य…

रायपुर। गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर निकलने वाली राज्यों की झांकियों का आज नई दिल्ली की राष्ट्रीय रंगशाला में प्रेस प्रिव्यू आयोजित किया गया।



प्रेस प्रिव्यू के दौरान छत्तीसगढ़ की परंपरागत शिल्प और आभूषण पर आधारित झांकी को राष्ट्रीय मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया। प्रेस प्रिव्यू के दौरान छत्तीसगढ़ की झांकी के समक्ष छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने ककसार नृत्य का प्रदर्शन किया।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

बिग बॉस-13वें सीजन का फरवरी में होगा सफर पूरा… इस तारीख को होगा फिनाले…

Back to top button
close