Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

मौसम विभाग ने जारी किया ALERT… छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों के कई जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर हो सकती है मूसलाधार बारिश…

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार के कई जिलों में आगामी दो घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार हरियाणा के कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल, राजस्थान के विराटनगर, अलवर, उत्तर प्रेश के सहारनपुर, उत्तराखंड के रुड़की, मध्य प्रदेश के राजगढ़ और बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अगले कुछ घंटे के अंदर गरज के साथ बारिश हो सकती है।



आगामी 24 घंटे के भीतर इन राज्यों में हो सकती है बारिश
वहीं, स्काईमेट के अनुसार आगामी 24 घंटे के भीतर पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र व कच्छ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका है, जिसके चलते यहां पर अलर्ट जारी है।

Back to top button
close