Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

Coronil बेच सकता है पतंजलि आयुर्वेद लेकिन Covid-19 की दवा बताकर नहीं: आयुष मंत्रालय

नई दिल्ली. केंद्रीय आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) ने बुधवार को कहा कि पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) कोरोनिल दवाई (Coronil Medicine) को केवल शरीर की ‘रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने’ (Immunity Booster) वाली दवा बताकर बेच सकता है.

पतंजलि आयुर्वेद के योग गुरु रामदेव (Yoga Guru Ramdev) ने बुधवार को कहा कि कोरोनिल दवाई की बिक्री पर आयुष मंत्रालय द्वारा कोई प्रतिबंध नहीं है. हाल ही में पतंजलि ने इसे कोविड-19 (Covid-19) की दवाई के रूप में जारी किया था लेकिन अब वह इसे बीमारी के ‘प्रभाव को कम’ करने वाला उत्पाद बता रहे हैं.



केंद्रीय मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पतंजलि इस दवाई को बेच सकता है लेकिन वह इसे कोविड-19 की दवाई बताकर नहीं बेच सकता है. मंत्रालय ने कहा, “आयुष मंत्रालय ने सिर्फ उस खास अव्यव को प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले पदार्थ के रूप में बेचने की अनुमति दी है न कि इसे कोविड-19 के दवाई के रूप में बेचे जाने की.” हालांकि भले ही कंपनी कोरोनिल को कोविड-19 का ‘इलाज’ बताने से पीछे हट जाए लेकिन कंपनी अब भी दावा कर रही है कि आंशिक और मध्यम स्तर पर बीमार मरीजों पर उनका परीक्षण सफल रहा था.

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जरूरी अनुमति के बाद ही परीक्षण किया गया था और सात दिन के भीतर दवाई ने मरीजों पर 100 फीसदी तक काम किया.

Back to top button
close