क्राइमछत्तीसगढ़

सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिली अधेड़ की लाश… जांच में जुटी पुलिस…

रतनपुर। बिलासपुर जिले के कोटा-रतनपुर रोड के वेलकम डीस्लरी पास में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थिति में लाश ग्रामीणों ने देखकर इसकी सूचना कोटा 112 को दिया । तब स्टॉप घटना स्थल पर पहुंचे। जिसकी जानकारी उन्होंने कोटा थाने में दिया। जिसके पश्चात स्टाफ पहुंचे। जिन्होंने शव का मुआयना पश्चात उसकी शिनात कराई गई।

तब ग्रामीणों ने जोगीपुर निवासी रामचंद बिंझवार पिता फूल सिंह बिंझवार उम्र करीब 40 वर्ष नया पारा के रूप में किया। उसके बाद पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। तब वे घटनास्थल पर पहुंचे।



घटनास्थल पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है और आशंका जताई जा रही है कि यह मामला एक्सीडेंट का है या आत्महत्या या हत्या का इन तीनों में से कोई भी वजह हो सकता है। यह तो कोटा पुलिस के जांच उपरांत ही पता चल पाएगा। कि मृतक की किस वजह से मौत हुई है।

फिलहाल कोटा पुलिस परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया है। असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकता है आखिर रामचंद्र बिंझवार की किस वजह से मौत हुई है। फिलहाल कोटा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Back to top button
close