छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी, जल्द ही घोषित होगी चुनाव की तारीख

रायपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान होने वाला है। चुनाव आयोग ने निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली है और निर्वाचन की तारीखों का ऐलान करना शेष रह गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मतदाता सूची से लेकर ईवीएम और वीपीपैट आदि की जांच-पड़ताल का काम भी संपन्न हो चुका है। चुनाव में कर्मचारियों की संख्या और इनकी तैनाती के लिए भी लिस्ट बन चुकी है। निर्वाचन आयोग इस सप्ताह के भीतर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।


ज्ञात हो कि इसके पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और राजनीतिक दलों से उनकी मुलाकात व बैठकें भी संपन्न हो चुकी है। नवंबर में चूंकि दीपावली जैसा सबसे बड़ा पर्व है, लिहाजा राजनीतिक दलों ने सुझाव दिया था कि त्योहार को देखते हुए चुनाव की तारीखें तय की जाएं ताकि आमजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में शामिल हो सकें। बहरहाल चुनाव की तारीखों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। (एजेंसी)

यह भी देखें :  छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में Google, Facebook, Twitter में राजनीतिक विज्ञापन, जुड़ेगा चुनावी खर्च में, कुछ भी पोस्ट करने की नहीं होगी इजाजत, CEC ने दी जानकारी

Back to top button
close