
रमेश अग्रवाल, रायगढ़। पुलिस ने शुक्रवार रात को एक बजे लालटंकी एरिया के एक मकान से चार लोगों को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो महिलाएं हैं इन पर पीटा एक्ट की कार्यवाही की गए हैं शहर के अंदर पाश एरिया में देह व्यापार का पकड़ा गया यह पहला मामला हैं। ऐसा पहली बार हुआ, जब रायगढ़ में शहर के भीतर एक मोहल्ले से एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। रायगढ़ में अब तक शहर के बाहरी इलाकों में ही सेक्स रैकेट के मामले देखने को मिल रहे थे, लेकिन अब अंदरुनी इलाकों में भी ऐसा हो रहा है। ऐसा बताया जाता है कि बाहर के लोग इस धंधे में शामिल है, जो किराए का मकान लेकर सेक्स रैकेट चला रहे हैं।