
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश का बड़ा सरकारी अस्पताल अंबेडकर असप्ताल है। हर दिन यहां हजारों की तादाद में मरीज इलाज कराने आते हैं। यहां चोर भी मरीज बनकर पहुंचा और डॉक्टर को ही चोरी का वारदात का शिकार बना दिया। यहां एक लेडी डॉक्टर का आई फोन 11 चुरा लिया गया। इस मामले की शिकायत मौदहापारा थाने में की गई है। फिलहाल पुलिस अस्पताल कैंपस के आस-पास घूमने वाले बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है और अस्पताल में लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है।
ये है पूरा मामला
डॉ दीपाली अग्निहोत्री ने अपने साथ हुई इस वारदात के बारे में पुलिस से बताया कि वो अंबेडकर अस्पताल में एमबीबीएस इंटर्न के रूप में काम करती हैं। वो असप्ताल में ओपीडी में ईलाज के लिए आने वाले मरीजो को देख रही थीं। लोगों का लगातार आना-जाना लगा हुआ था। तब उनका फोन उनकी मेज पर ही था। अचानक डॉ दीपाली अपनी सीट से उठकर वार्ड नं 19 में गईं। कुछ ही देर बाद वापस अपने कमरें आईं तो फोन गायब हो चुका था। मरीज बनकर डॉक्टर के पास आए एक चोर ने मोबाइल पार कर दिया। डॉ दीपाली ने परेशान होकर साथी डॉक्टर्स से भी पूछताछ की मगर फोन का कुछ पता नहीं चला। अब मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और जांच जारी है।