देश -विदेश

पीएनबी में घोटाला करने वाले नीरव मोदी, दादा मुफत लाल करते थे पापड़ का व्यापार, जानें परिवार का इतिहस

पंजाब नेशनल बैंक को 11 हजार 3 सौ करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश भाग गए हीरा कारोबारी नीरव मोदी की पूरे वल्र्ड में तलाश की जा रही है। भारत में अलग-अलग टीमें बनाकर उनकी खोज हो रही है। इतना बड़ा घोटाला करने वालों के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं। आइए जानते हैं कि मोदी परिवार क्या था और कैसे वह यहां तक पहुँचा।


नीरव मोदी का परिवार मूलत: गुजरात के पालनपुर का रहने वाला है। इस परिवार का पुश्तैनी मकान ढालवास में स्थित है। नीरव मोदी के दादा का नाम मुफत लाल मोदी है। वह अपनी पत्नि प्रभाबेन के साथ मिलकर पापड़ बनाने का काम करते थे। ढलवास में अभी भी उनका पुश्तैनी मकान स्थित है। ऐसा बताया जाता है कि जब नीरव मोदी सात साल के थे तब उनके पिता पीयूष मोदी परिवार सहित मुंबई शिफ्ट हो गए थे। नीरव मोदी के दादा मुफतलाल ने पालमपुर के विद्या मंदिर ट्रस्ट को अपनी जमीन दान की थी, जिस पर आज स्कूल चल रहा है।

Back to top button
close