
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपनी पत्नि वीना सिंह को को जीवनभर साथ निभाने के लिए धन्यवाद दिया है। जो फोटो सीएम ने ट्वीटर पर पोस्ट की है उसमें डॉ. रमन सिंह वीना सिंह के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका अर्थ है कि उनकी (वीना) सिंह की मौजदूगी में वे जीवनभर ऐसे ही मुस्कुराते रहे हैं और आगे भी उनके साथ ही आकांक्षी है।
सीएम ने लिखा है कि मेरी अर्धांगिनी मेरी परछाई बनकर जीवन की हर परिस्थिति, हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहीं और मेरा उत्साह बढ़ाया। मैं उन्हें कहना चाहता हूँ- हैगटैग आपका शुक्रिया आप भी इसी हैशटैग के साथ मुझसे शेयर करें कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किन-किन महिलाओं का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे।
यह भी देखें – भूपेश की रमन को चुनौती, न्याय नहीं तो बड़ा आंदोलन






