Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: सीएम बघेल ने भाजपा सांसदों पर फिर किया तीखा हमला…पूर्व सीएम रमन सिंह पर किया पलटवार…कहा…वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी के मुद्दे पर भाजपा के प्रदर्शन पर एक बार फिर भाजपा सांसदों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता सांसदों को सिर्फ वेतन और भत्ता लेने के लिए नहीं चुना है, उन्हें प्रदेश के हितों से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाना चाहिए। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह के भूपेश बघेल द्वारा मुझे भगवान से ज्यादा याद करने पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है।

श्री बघेल ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ किए गए धरना प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश के भाजपा सांसदों को यहां धरना प्रदर्शन करने के बजाय संसद में अपनी बातें क्यों नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र चावल नहीं खरीदेगा तो धान सड़ जायेगा, क्या ये छत्तीसगढ़ के किसानों और अन्न का अपमान नहीं होगा?



श्री बघेल ने कहा कि सांसदों को जनता ने वेतन और भत्तों के लिए चुना है ? अगर वे लोग छत्तीसगढ़ के किसानों की बातों को संसद में नहीं उठायेंगे तो कौन उठायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें चुना है और धरना प्रदर्शन के बजाय उन्हें संसद में जाकर किसानों के मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए।

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर पलटवार किया है। उन्होंने रमन सिंह के भूपेश बघेल द्वारा मुझे भगवान से ज्यादा याद करने पर कहा है कि रमन सिंह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
WP-GROUP

अपनी तुलना भगवान से करने लगे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा,वो तो आप लोग उसका नाम लेते हो तो बोलना पड़ता है। वरना उनका नाम कोन ले जिसने छत्तीसगढ़ को बरबाद किया।

यह भी देखें : 

रायपुर: कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल… यात्रियों ने किया हंगामा…

Back to top button
close