Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़ के इस जिले से मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव… अब तक मिले कुल 229 केस…

बलौदाबाजार. जिले में कोरोना के 4 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। ये सभी लोग बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम बाज़ारभांठा और पैशर की हैं। चारों गर्भवती महिलाएं हैं।
इसलिए उनका इलाज रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में होगा। एम्बुलेंस द्वारा उन्हें रायपुर ले जाकर एम्स में भर्ती करा दिया गया है।
इन चारों मरीज़ों को मिलाकर जिले में अब तक कोरोना मरीज़ों की संख्या 229 तक पहुंच गई है। इनमें से इलाज़ के बाद 183 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं।
इसमें आज स्वस्थ हुए 29 मरीज़ भी शामिल हैं।अब केवल 46 मरीज़ों का इलाज बलौदाबाजार और रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में जारी है।