Breaking Newsदेश -विदेशयूथस्लाइडर
BIG BREAKING: CBSE की 10वी, 12वीं की 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षा रद्द

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के बचे हुए एग्जाम को कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिशा ने परीक्षा कराने में असमर्थता जताने का हलफनामा दिया है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 10वीं और 12वीं की 1 से 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है.
बता दें, पहले ही बची हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. मंगलवार को इस पर कोर्ट में सुनवाई हुई थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, कि 25 जून दोपहर 2 बजे तक अंतिम निर्णय दे दिया जाएगा.