छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: पेशी से बंदी को भगाया… निलम्बित आरक्षक के खिलाफ हुआ एफआईआर… आरोप पत्र जारी…

रायपुर में पेशी के दौरान बंदी को भागने के आरोप में निलंबित आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विभागीय जांच के लिए आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विचाराधीन बंदी अनुपम कुमार झा, जिसकी टिकरापारा थाना, डी. डी. नगर थाना में दर्ज अपराध की 21 अक्टूबर को अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में पेशी थी। पेशी में पुलिस लाइन रायपुर के आरक्षक 2477 रावेन्द्र प्रसाद पटेल की ड्यूटी लगाईं गई थी, पेशी के दौरान विचाराधीन बंदी अनुपम कुमार झा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इस संबंध में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरक्षक 2477 रावेन्द्र प्रसाद पटेल को निलंबित कर प्राथमिक जांच की गई।
जांच में पाया गया कि आरक्षक बंदी के परिजनों के लगातार सम्पर्क में था और आरक्षक विचाराधीन बंदी अनुपम कुमार झा को फरार होने में सहयोग किया। प्राथमिक जांच के बाद विभागीय जांच की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। आपराधिक कार्रवाई भी संस्थित करते हुए थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई है।

Back to top button
close